Gunjan Kamal

लाइब्रेरी में जोड़ें

लेम्प हवेली

ऐसा माना जाता है कि लेम्प मैंशन जों सेंट लुइस , अमेरिका में थी उस मेंशन का मालिक विलियम लेम्प था यह मैंशन 1860 में बनवाया गया था ।उस मैंशन में 33 कमरे थे लेम्प मैंशन के मालिक विलियम लेम्प ने 1904 में विलियम मैंशन में ही पंखे से लटक कर अपनी जान ले ली थी यानी की खुदकुशी कर ली थी विलियम लेम्प की चार संतानों में चारों लड़के ही थे उसके चार लड़कों में से सबसे छोटा लड़का जिसे वह बहुत प्यार करता था लंबी बीमारी के कारण उसका निधन हो गया  यही कारण था कि विलियम लेम्प अपने सबसे छोटे बेटे की मौत को सहन नहीं कर सका और 1904 में ही पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली  कुछ सालों बाद उसकी पत्नी भी कैंसर की वजह से इस दुनिया से विदा हो गई

कुछ सालों बाद विलियम लेम्प की दूसरी संतान ने लेम्प मैंशन में ही खुद को गोली मार ली थी मालूम नहीं क्या वजह थी कि विलियम लेम्प में मौत का तांडव चलता ही जा रहा था ऐसा विलियम लेम्प के सबसे बड़े बेटे ने कहा था कुछ वर्ष बाद मौत ने अपना तांडव फिर से दिखाया और एक दिन लोगों ने सुना कि विलियम लेम्प के तीसरे बेटे ने अपने पालतू कुत्ते पर पहले गोली चलाई और उसके बाद खुद पर भी गोली चला कर मौत को अपने गले लगा लिया

विलियम लेम्प का सबसे बड़ा बेटा अब उस लेम्प मैंशन में अकेला रह गया था इतने बड़े 33 कमरों वाले मैंशन में वह एकदम अकेला रह गया था क्योंकि वहाॅं पर डर के मारे एक भी नौकर रहना नहीं चाहता था क्योंकि उन्हें इस मेंशन में कभी किसी के दर्द से कराहती हुई आवाज, तों कभी कुत्ते के रोने की आवाज तो कभी गोली चलने की आवाज सुनाई देती ही रहती थी उस मैंशन में उसे अपने माॅं - बाप और अपने से छोटे भाईयों की याद भी आती थी जो अब इस दुनिया में नहीं थे

1950 में विलियम लेम्प के सबसे बड़े बेटे ने उस लेम्प मैंशन को बेच दिया बहुत बड़े बिजनेसमैन ने उस मैंशन को लग्जरी रेस्टोरेंट और लाॅज में तब्दील कर दिया

मेरी कहानी विलियम लेम्प के उसी लेम्प मैंशन जों अब लग्जरी रेस्टोरेंट और लाॅज है से शुरू होती हैं 👇

जाॅर्ज अमेरिका का एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन हैं तो जाहिर सी बात है कि वह अमीर तों होगा ही जाॅर्ज की पत्नी अलिविया जों मैक्सिको की रहने वाली है दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और उनकी अभी नई-नई शादी भी हुई  है जाॅर्ज को तीन दिनों के बिजनेस ट्रिप के लिए सेंट लुइस आना हैं लेकिन वह अपनी नई नवेली दुल्हन को अकेले नहीं छोड़ना चाहता इसलिए वह अपनी पत्नी को साथ लेकर सेंट लुइस पहुॅंचता है और उसी लग्जरी रेस्टोरेंट और लाॅज में पहुॅंचता है जो कभी लेम्प मैंशन के नाम से जाना जाता था

जाॅर्ज ने इस लग्जरी रेस्टोरेंट के बारे में बहुत सुन रखा होता है लेकिन उसे इस लग्जरी रेस्टोरेंट में आने का सौभाग्य पहली बार मिला है जाॅर्ज को लाॅज के रूम की चाबी दे दी जाती है और सुबह के ग्यारह बजे जाॅर्ज और अलिविया लग्जरी रेस्टोरेंट में चेक इन कर चुके होते हैं

जाॅर्ज रूम में कुछ देर बिता कर उसी रेस्टोरेंट के काॅन्फ्रेंस रूम में मीटिंग के लिए चला जाता है अलिविया रूम में अकेले रहती है और बोर ना हो इसके लिए टी. वी. चला कर देखती रहती है एकाएक उसे अपने हाथों पर गर्मी का एहसास होता है वह देखती है कि एयर कंडीशनर तों चल रहा है फिर भी मुझे मेरे हाथों पर गर्मी का एहसास क्यों हो रहा है ?? उसे महसूस होता है कि जैसे किसी बुखार से गर्म इंसान ने उसे छू लिया हों वह अपने चारों तरफ देखती है लेकिन उसे कोई दिखाई नहीं देता है कुछ देर बाद उसको नींद आने लगती है और वह सो जाती है

अपने माथे और बालों पर किसी का स्पर्श महसूस कर वह डर जाती है कुछ ही सेकंड में वह पसीने से लथपथ हों जाती है और डरते हुए अपनी ऑंखें खोलती है तो जाॅर्ज को अपने करीब बैठा देखकर वह उसके गले लग जाती है जाॅर्ज भी उसकी हालत देखकर डर जाता है लेकिन अगले ही पल वह उसका मूड चेंज करने के बारे में सोचने लगता है

जाॅर्ज काॅफी मॅंगवाता है और दोनों रोमांटिक बातें करते हुए काॅफी पीने में मश्गूल हों जातें हैं काॅफी पीकर जाॅर्ज अपनी पत्नी अलिविया से कहता है कि इस रेस्टोरेंट की खासियत है कि इस रेस्टोरेंट के सभी गेस्ट मेंबर्स एक साथ बैठकर डिनर करते हैं और स्लो डांस के साथ सबके मनोरंजन के लिए गेम भी खिलाया जाता है

जाॅर्ज जब डिनर के लिए जाता रहता है अलिविया को गुमसुम बैठे देखकर उसके पास आता है और कहता है कि जल्दी चलो डियर ! डिनर शुरू होने ही वाला होगा अलिविया जाने से मना करती है लेकिन जाॅर्ज उसे अपने प्यार का वास्ता देकर मना लेता है और दोनों नीचे बेसमेंट में स्थित डाइनिंग टेबल पर आकर बारह के बारह कपल्स यानी कुल चौबीस लोग बैठ जाते हैं और मध्यम फिल्मी धुन में सभी डिनर करते हैं

डिनर के बाद हल्की दूधिया रोशनी में सभी कपल्स अपने - अपने लाइफ पार्टनर के साथ डांस फ्लोर पर थिरकने लगते हैं अलिविया को अभी भी ठीक नहीं लगता रहता है वह जाॅर्ज को अपने रूम में चलने के लिए कहती है तो जाॅर्ज उसे रोमांटिक मूड में छेड़ता है कि आज बड़ी जल्दी हैं अपने रूम में जाने की

अलिविया कहती है कि उसे यहाॅं पर अजीब सी फीलिंग हों रही है शरीर और हाथों पर भी गर्मी का एहसास हो रहा है जाॅर्ज कहता है कि जब हम इतने रोमांटिक प्लेश पर आए ही हैं तो यहाॅं की सब चीजों का मजा लेते हैं ना सब कह रहे थे कि नए कपल्स यहाॅं बिताए हुए पलों को कभी नहीं भूलते हैं हमें भी इन पलों को यादगार बनाने के लिए वह सब करना होगा जों ये हमें कहेंगे

जाॅर्ज की एक्साइटमेंट देखकर अलिविया मान जाती है और वापस अपने रूम में नहीं जाती डांस का समय समाप्त हो जाता है और उन सब के सामने एक तीस से पैंतीस साल का बंदा आकर खड़ा हो जाता है और कहता है 👇

लेडिज एंड जेंटलमैन ! मैं हूॅं आपके खेले जाने वाले गेम का होस्ट एंड दोस्त एडवर्ड आज मैं आपलोगों को एक ऐसा गेम खेलाऊंगा जिसे आप सभी बारह के बारह कपल्स जिंदगी भर याद    रखेंगे सभी कपल्स      का     एडवर्ड   तालियों     के     साथ हौसला-अफजाई करता है

गेम के रूल्स बताते हुए एडवर्ड कहता है कि यह एक ऐसा गेम है जिसमें आप ग्यारह कपल्स को एक मर्डरर कपल जो आप में से ही कोई एक कपल होगा को ढूॅंढना है ।

मर्डरर सुनते ही सभी कपल्स एक-दूसरे को देखने लगते हैं । स्थिति को भांपते हुए एडवर्ड हॅंसते हुए कहता है कि आप सब को ना तो किसी का मर्डर ही करना है और ना यहाॅं पर कोई मर्डरर है ही । इस बाऊल में बारह चिट्स है जिसमें सिर्फ एक ही चिट पर मर्डरर लिखा हुआ है । बारी - बारी से बारह कपल्स का कोई एक लाइफ पार्टनर इस बाउल के पास आएगा और इस बाउल में हाथ डाल कर उसमें से एक चिट निकाल कर वापस अपनी जगह पर जाकर अपने लाइफ पार्टनर के सामने वह चिट खोलेगा ।

एडवर्ड थोड़ा रुक कर फिर से बोलता है कि जिस किसी कपल्स के चिट में मर्डरर लिखा हुआ होगा वह ही आज  के इस खेल का मर्डरर होगा लेकिन ...
लेकिन जिस कपल को वह चिट मिला है उसे खुद नहीं बताना है कि वह ही मर्डरर है । ग्यारह कपल्स जिनको कुछ भी नहीं लिखा चिट मिलेगा उन सबको मर्डरर को ढूॅंढना है । अगर कोई भी कपल मर्डरर को ढूॅंढ लेता है तो वह आज  के इस खेल का विनर होगा और अगर आप ग्यारह कपल्स में कोई भी उस मर्डरर को नहीं ढूॅंढ पाया तो वह मर्डरर ही विनर हो जाएगा ।
एक बात और आपको कुछ क्लूज और टाइम दिए जाएंगे जिसमें आपको उस समय में ही क्लूज के जरिए टास्क को सोल्व करना होगा । जो भी कपल्स इस टास्क को नहीं कर पाएं वह इस खेल से डिसक्वालिफाई कर दिए जाएंगे और बचे हुए कपल्स ही आगे इस खेल को खेलेंगे ।

सभी बारह कपल्स को ऊपर के बारह कमरों में रख दिया गया और कमरे को बाहर से लाॅक कर दिया गया। दरवाजे के नीचे से सब रूम में एक  लिफाफा फेंका  गया जिसमें लिखा था कि आपको इसमें  एक
क्लू दिया गया है जिसे पढ़कर आप अपने रूम की चाबी ढूॅंढ सकते हैं ।

सभी कपल्स अपने - अपने रूम की चाबी ढूॅंढने  में लग जाते हैंअलिविया को यहाॅं भी लगता जाॅर्ज कि कोई गर्म चीज उसके हाथों को छू रही हैं ।  बेड पर बैठी अलिविया से कहता है कि चाबी ढूॅंढने में उसकी मदद करें क्योंकि अगर हम पंद्रह मिनट में इस रूम की चाबी नहीं ढूॅंढ पाएं तों हम इस गेम से डिसक्वालिफाई हो जाएंगे

अलिविया कुछ नहीं बोलती और जाॅर्ज चाबी ढूॅंढने लगता है । जाॅर्ज के दुबारा चाबी ढूॅंढने पर अलिविया इस बार भी कुछ नहीं बोलती और पंखे की तरफ देखने लगती है । अलिविया के पंखे की तरफ देखने पर जाॅर्ज एक टेबल बेड पर रखकर पंखे के ऊपर अपने हाथ फेरता है। जाॅर्ज के हाथ में रूम की चाबी आ जाती है । चाबी देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता और वह अलिविया को किस कर लेता है और अलिविया से कहता है कि उसकी मदद से ही वह चाबी समय रहते ढूॅंढ पाया

जाॅर्ज और अलिविया अपने रूम से निकल कर आगे बढ़े तभी और भी कपल्स आ गए । सभी कपल्स सोच ही रहें  होते हैं कि उन सबको अब कहाॅं जाना है तभी माइक पर  एडवर्ड की आवाज आती है कि जिस भी कपल्स ने अपने रूम की चाबी ढूॅंढ ली है और रूम से बाहर निकल आएं  वह सभी सीढ़ियों से नीचे उतर कर हाॅल में इकट्ठे हो जाएं ।

अलिविया सीढ़ी से नीचे उतर ही रही होती है कि एक और महिला उसके पास आकर पूछती है कि आपलोगो को   किस रूम नंबर में लाॅक किया गया था और आपकी चाबी कहाॅं रखी हुई थी ??

अलिविया कहती हैं कि उन्हें 405 रूम नंबर में लाॅक किया गया था और उस रूम की चाबी पंखे के ऊपर रखी हुई थी । यह सुनते ही उस महिला के होश उड़ जाते हैं । अलिविया उसका चेहरा देखते हुए कहती है कि आप उस रूम और चाबी  के बारे में कुछ जानती है क्या ??

वह महिला घबराहट में नहीं तो कहते हुए नीचे चली जाती है । अलीविया पीछे से आते जाॅर्ज का हाथ पकड़ कर सीढ़ियां उतरने लगती है ।

जाॅज और अलिविया जब हाॅल में पहुॅंचते है तो सब उनकी तरफ देखते हुए खुसुर - फुसूर करने लगते हैं ।
अलिविया के कानों में एक कपल्स की आवाज जाती है कि यही वह  कपल है  जिनको उस रूम में रखा गया था जिसमें  विलियम लेम्प ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी और इन लोगों को उस रूम की चाबी भी पंखे पर ही रखी मिली है ।

एडवर्ड की आवाज सुनकर सब चुप हो जाते हैं और एडवर्ड कहता है कि दो कपल्स ऐसे हैं जिन्होंने लिमिट  समय से चाबी नहीं ढूॅंढी इसलिए वह दो कपल्स आगे का सफर हम और आप लोगों के साथ तय नहीं कर पाएंगे । आप सब सामने रखी कुर्सी पर बैठ जाएं और आपके हाथों को हम कुर्सी से बाॅंध देंगे और उसके बाद आप सभी को दूसरे कपल्स से यह जानने की कोशिश करेंगे कि आप सब में से मर्डरर कौन है ??

यह हैं मर्डरर । सभी नौ कपल्स जाॅर्ज और अलिविया की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं । अलिविया कहती हैं कि हम मर्डरर नहीं है क्योंकि हमारी चिट तो ब्लैंक थी उसपर मर्डरर नहीं लिखा था । अलिविया वहाॅं से उठना चाहती है लेकिन उसके हाथ में बॅंधी रस्सी होती है । एडवर्ड को गुस्सा जाता हैऔर वह कहता है कि गेम के रूल्स के हिसाब से  नहीं बताना था कि आपकी चिट पर क्या लिखा था या नहीं लिखा था ??

अलिविया चुप हो जाती है लेकिन सभी कपल्स जाॅर्ज और अलिविया को ही मर्डरर कहते रहते हैं तभी अचानक से अलिविया के हाथ में बॅंधी रस्सी टाइट हो जाती है।  अलिविया जाॅर्ज से कहती है कि उसके हाथ की रस्सी टाइट हो रही है जिसके कारण उसे दर्द हो रहा है ।

गोली चलने की। आवाज सुनकर सभी कपल्स देखते हैं कि कहाॅं से आवाज आई है तो उन्हें लगता है कि आवाज पास से ही आई है लेकिन किधर से आई है यह  पता नहीं चलता है ।  सभी लगातार चलती गोलियों की आवाज सुनकर डर जाते हैं तभी उन्हें कुत्ते की रोने की आवाज सुनाई देती है । कोई बैठकर रो रहा है यह आवाज भी सबको सुनाई पड़ती है ।

सारी आवाजें जोर से सुनाई पड़ती ही जा रही होती है तभी एकदम से हाॅल का बंद दरवाजा चर्र.... चर्र...की वाज से खुलता है  ।

अभी तक गेम खत्म नहीं हुआ एडवर्ड ?? यह कहते हुए रिसेप्शनिस्ट जैसे ही अपने ‌बाए देखती है उसे सामने दीवार पर चिपकी एडवर्ड की लाश दिखाई देती है । लाश देखते ही वह चिल्लाने लगती है । सभी ‌कपल्स भी चिल्ला पड़ते हैं ।

पुलिस के आने के बाद एडवर्ड की लाश को दीवार से नीचे उतार कर रखा जाता हैं और सभी कपल्स के हाथों को खोला जाता है । रस्सी टाइट होने की वजह से अलिविया के खून निकल गए हुए रहते हैं उसे अस्पताल पहुॅंचा दिया जाता है ।

सभी दसों कपल्स से पूछने पर  बाहर  से आती आवाजोंके बारे में तो सभी बताते हैं लेकिन कोई भी यह नहीं बता पाता कि एडवर्ड को किसने और कब मारा??

उसके बाद लग्जरी रेस्टोरेंट और लाॅज को हमेशा के लिए सील कर दिया जाता है लेकिन आस- पास रहने वाले और वहाॅं से गुजरने वाले को आज भी वहाॅं से गोलियों की आवाज , कुत्तों के रोने की आवाज और किसी आदमी के सिसकने की आवाज आज भी सुनाई देती है ।

                                                   धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻

" गुॅंजन कमल " 💗💞💓

०२/१२/२०२१

# प्रतियोगिता हेतु लिखी गई कहानी


# लेखनी

# लेखनी कहानी

# लेखनी कहानी सफर 

   7
5 Comments

Zakirhusain Abbas Chougule

03-Dec-2021 12:20 PM

Nice

Reply

Seema Priyadarshini sahay

03-Dec-2021 01:42 AM

बहुत खूबसूरत कहानी

Reply

Chirag chirag

02-Dec-2021 11:22 PM

Very nice

Reply